मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली (प्रदेश अध्यक्ष, इमाम संघटन) के खालापार निवास पर पहुँचे !

जनपद मुज़फ्फरनगर में पहुँचे इमाम उमेर अहमद इल्यासी (मुख्य अध्यक्ष भारतीय इमाम संघटन)

कार्यक्रम के बाद यहाँ से हरिद्वार सन्त बाबा बालकनाथ के आश्रम में पहुंचेंगे इमाम साहब,करेंगे सन्त बाबा बालकनाथ के हॉस्पिटल का उदघाटन, सर्व धर्म समाज का दे रहे है सन्देश

पत्रकारों से बातचीत में राममंदिर मुद्दे पर कहा ये मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है जो भी कोर्ट का निर्णय होगा हम मानेंगे
वही कहा राममंदिर बनना चाहिए ये आस्था का मुद्दा है
कश्मीर मुद्दे पर कहा जो सरकार ने 370 ओर 35A धारा हटाने का निर्णय लिया वो सही निर्णय लिया हम सरकार और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस निर्णय से भारत का मुसलमान सहमत है

वही इमाम उमेर अहमद इल्यासी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ये हमारा अंदरूनी मामला है इस पर दखलअंदाजी ना करे पहले भी कश्मीर भारत का था भारत का है और भारत का ही रहेगा

वही इमाम साहब ने NRC पर बोलते हुए कहा कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है सरकार ने जो भी फैसला लिया वो सोच समझ कर देश हित मे लिया
वही इमाम साहब ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कहा कि इस वक्त हमारे देश की जनसंख्या 135 करोड़ है हमे इस ओर ध्यान देना चाहिए भले ही वो कोई भी धर्म हो सरकार को इस पर कड़े कानून बनाना चाहिए

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में बोलते हुए इमाम उमेर अहमद इल्यासी ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल 4 घण्टे सोते है बाकी समय वे राष्ट्रहित में कार्य करते रहते है ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें गर्व है हम सबको मिलकर उनका साथ देना चाहिए
वही कार्यक्रम में इमाम उमेर अहमद इल्यासी के साथ मौलाना मुफ़्ती जुल्फिकार अली,कारी मोहम्मद खालिद(अध्यक्ष फ्लाह ए इंसानियत) मौलाना ताहिर(सेकेट्री इमाम संघटन)मौलाना अजहर कांधला, अदनान अली एडवोकेट, फरमान कुरैशी, सलमान कुरैशी, शादान नबाब,फैशल शाह आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles