मौ0आसिफ कुरैशी के जिला सचिव चुने जाने पर मुबारकबादी का सिलसिला जारी

जमीयत उलमा-ए-हिन्द जिला मुज़फ्फरनगर कमेटी के हुये चुनाव में कस्बा बुढ़ाना के पूर्व नगर अध्यक्ष मौ0आसिफ कुरैशी को जिला सचिव चुना गया l जिसको लेकर ख़ुशी की लहर है l और मुबारकबादी का सिलसिला जारी है l आपको बता दे की मौ0आसिफ कुरैशी का बचपने से ही जमीयत उलमा-ए-हिन्द से जुड़ाव रहा है l और सन 2012 में सदस्य रहे और 28 मई 2013 से 26 मार्च 2016 तक जमीयत उलमा बुढ़ाना के अध्यक्ष रहे तथा 26 मार्च 2016 से 20 दिसम्बर 2018 तक नगर महासचिव रहे एवं 20 दिसम्बर 2018 से 9 अगस्त 2021 तक संयुक्त महासचिव रहे और 9 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2021 तक कार्येवाहक नगर महासचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बढ़चढ़कर निभाया l वर्तमान में 30 सितंबर 2021 को बुढ़ाना यूनिट के चुनावी इजलास में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी l
12 अक्टूबर 2021 के जिला यूनिट के चुनावी इजलास में हज़रत मौलाना सय्यद अश्हद रशीदी साहब प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जिला सचिव के लिए चुना गया l जहाँ हज़रत मौलाना सय्यद अशहद रशीदी साहब सभी पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी इसी तरह मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी हाजी शाहिद त्यागी हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन मुफ़्ती अब्दुल क़ादिर क़ासमी मौलाना हातिम मौलाना शोयब आलम मुफ़्ती यामीन तौसीफ राही सुबोध त्यागी रोजुद्दीन अंसारी अब्दुल क़य्यूम कुरैशी पहलवान पलड़ी मुफ़्ती वसीम मिफ्ताही हाफिज राशिद क़ुरेशी रोजुद्दीन अंसारी जमशेद आलम आरिफ तुफैल इकराम कुरैशी मौ0हैदर अंसारी डॉ कोशर अली हाजी शराफत अली हाफिज अल्लाह मैहर नवेद भाई इसरार कुरैशी मौ शाहिद इस्लाम मंसूरी मौलाना सय्यद साद डॉ क़मर ख़ुर्शीद रिज़वान अंसारी सभासद राशिद मंसूरी हाफिज कामिल कारी नदीम इक़बाल राणा सलमान राणा हाफिज नवाब कुरैशी आदि के अलावा ने फोन आदि से मुबारकबाद दी l इस संबंध में मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा की यह तो खादिमों की जमाअत मेरा अपना सौभाग्य समझता हूँ की अल्लाह काम ले रहा है l

News Edited By CH.Shakti Tomar

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles