=मुजफ्फरंनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव नगला दुहेली निवासी एक युवक को क्षेत्र के तीन एजेंट द्वारा ऊँचे ख़्वाब दिखाकर दुबई भेज दिया जँहा वह पाकिस्तानी isi एजेंट के चुंगल में फंस गया,15 दिन की यातनाये सहने के बाद युवक बड़ी मुश्किल से निकल पाया ।
= पुरकाजी क्षेत्र गांव नगला दुहेली निवासी मोनिश् पुत्र रियासत अली ने पत्रकारों को बताया कि वह मई माह की 27 तारीख को अपने क्षेत्र के एजेंट दुवारा दुबई में इलेक्ट्रिशन मिस्त्री के लिए काम करने गया था ,मगर वहा मिले एजेंट ने उसे तीन दिन कई कम्पनी में घुमाया किसी ने भी उसे नोकरीं पर नही रखा ,फिर बाद में पाकिस्तानी एजेंट ने उसे पाकिस्तान में नोकरीं देने के लिये पाकिस्तान भेजने को कहा ,मोनिश् ने जब उनसे काम के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसे isi के लिए काम करना पड़ेगा ,जिसकी एवज में उसे दो लाख रुपये महीना दिए जाएंगे।
लेकिन मोनीश् ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया,तब उसका एजेंट ने खाना पीना बन्द कर दिया गया और यातनाये दी गई,मोनीश् ने बताया उसके साथ चार गोरखपुर के भी युवक ऐसे ही कैद थे ,उनको भी यातनाये दी जा रही थी,लगभग 15 दिन के बाद नमाज़ पढ़ने के बहाने वह लिए गए बीजा,पासपोर्ट लेकर अपने सगे भाई जो पहले से ही दुबई में रहता है और कारपेंटर का कार्य करता हैं के पास पहुच गया और आप बीती बताई।
मोनीश् ने बताया कि उसे बचने की कोई उम्मीद ना थी,अल्लाह ने उसे बचा लिया।
कुछ दिन भाई के पास रुकने बाद कल देर रात मोनीश् घर पहुचा।
और गलत तरीके से विदेश भेजने वाले को खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।
बाइट-मोनीश् पीड़ित युवक