ऋषिकेश। आईडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत बापू ग्राम निवासी एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम में एक व्यक्ति ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने आईडीपीएल पुलिस चौकी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर की पड़ताल की पता चला कि एक कमरे का दरवाजा बंद है। इस पर खिड़की से देखा तो एक व्यक्ति पंखे से लटका हुआ है। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर कमरे का दरवाजा खोला। वीडियो और फोटोग्राफी करते हुए शव को परिजनों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में पंखे से नीचे उतारा गया।
मृत व्यक्ति का नाम संजय कुमार 60 पुत्र स्वर्गीय जयंती कुमार निवासी गली नंबर 9 बीस बीघा बापू ग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश, देहरादून है। संजय नशा का आदी और बेरोजगार था। वह अविवाहित होने के साथ मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। यहां पर अपने माता पिता के साथ रहता था। परिजनों एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में मौके पर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स हॉस्पिटल, ऋषिकेश भेज दिया है।