युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सस्ती प्याज बेचकर जताया विरोध!

प्याज की बढ़ती कीमतों के लिए सरकार पर लगाया कुशासन का आरोप
पडरौना:। नगर के सुभाष चौक पर युवा कांग्रेस की तरफ से शनिवार को प्याज की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 10 रुपये प्रति किलोग्राम की देर से प्याज बेंचा और महंगाई बढ़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया।
जिलाध्यक्ष मोहम्मद जहीरुद्दीन ने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही है। इसका परिणाम है कि देश में डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में महंगाई के वजह से प्याज, लहसुन और टमाटर आदि के दाम इस कदर बढ़े है कि यह आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ठेले पर प्याज बेंची और इससे मिली धनराशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजने की बात कही। इस दौरान संतोष जायसवाल, मनोज मोदनवाल, उपेंद्र प्रताप सिंह, आर्यन बाबु, तौशीफ अहमद, इरशाद अंसारी, सुजीत चौधरी, इनायत अंसारी, खुर्शेद अली, फैजुल हक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles