यूनिवर्सिटी टॉप करने पर छात्रा को किया गया सम्मानित!

मुज़फ्फरनगर:भोपा रॉड स्तिथ सनातन धर्म महाविद्यालय में आज बी0ए0 की छात्रा कुमारी इरम फातिमा को यूनिवर्सिटी टॉप करने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ एससी वर्ष्णाय व विभागीय अध्यापकों द्वारा मिठाई बांटकर इरम फातिमा को बधाई दी।इस दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ एससी वर्ष्णाय ने बताया कि 30 सितंबर 2019 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था,जिसमे हमारे विद्यालय की बी0ए0 की छात्रा कुमारी इरम फातिमा ने विश्वविद्यालय को टॉप किया था,जिसमे दीक्षांत समारोह के दौरान हमारी छात्रा को कुलपति स्वर्ण पदक एवं विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है।ओर इसी छात्रा को महाविद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इरम फातिमा की इस सफलता के लिए 51 सौ रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप नगद भेंट की गई,तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।ओर साथ ही बताया कि अगर भविष्य में कोई छात्र छात्र इसी प्रकार महाविद्यालय का नाम रोशन करता है तो उसे भी इसी छात्रा की तरह 51 सौ रुपये की धनराशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here