यूपीएससी परीक्षा में 329 वी रैंक पाकर बेटी ने जनपद का किया नाम रोशन

मुज़फ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र निवासी संधि जैन ने यूपीएससी 2020 की परीक्षा में 329 वी रैंक पाकर परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है। बेटी की इस कामयाबी से परिवार में ख़ुशी का माहौल है वंही बेटी की कामयाबी पर परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

बतादे की 24 साल की संधि ने दूसरे प्रयास में इस कामयाबी को हासिल किया है। वर्ष 2019 में भी उसने यूपीएससी की परीक्षा दी थी मगर कोई सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद करोल बाग दिल्ली में जाकर कोचिंग की और 2020 के एग्जाम में सफलता हासिल की। यूपीएससी के घोषित परिणाम में मुज़फ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा में छोटी सी दुकान करने वाले अर्जुन जैन की बेटी संधि ने अपनी सफलता से जनपद को गौरवान्वित किया है। साथ ही गांव की बेटी ने ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर गांव और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। 24 साल की संधि ने दूसरे प्रयास में इस कामयाबी को हासिल किया है। वर्ष 2019 में भी उसने यूपीएससी की परीक्षा दी थी मगर कोई सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद करोल बाग दिल्ली में जाकर कोचिंग की और 2020 के एग्जाम में सफलता हासिल की। संधि का सपना आईएएस बनकर देश सेवा करना है। उसका कहना है कि वह प्रयास जारी रखेगी। इस रैंक में उसे आईआरएस के कैडर मिलने की संभावना है जो भी कैडर मिलेगा उसे वह ज्वाइन करते हुए फिर से परीक्षा परीक्षा की तैयारी करेगी ताकि आईएएस बनने का सपना पूरा कर सके। बेटी की कामयाबी से पिता अर्जुन जैन, मां पिंकी जैन, भाई पुरु जैन, भाभी नूपुर जैन की खुशी का ठिकाना नहीं है।संधि ने बताया की हमारा देश पुरुष प्रधान देश है लेकिन में ये मानती हूँ की आजकल महिलाओ को ज्यादा आगे आना चाहिए क्योंकि आज समाज में सबसे ज्यादा महिलाये पीड़ित है इस लिए अगर कोई महिला अधिकारी है तो पीड़ित महिलाओ की समस्याओं को समझ सकती है। मेरा कहना यही है की हर वर्ग की महिलाओ और लड़कियों को सपने जरूर देखने चाहिए और उन सपनो को पूरा करने के लिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles