उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में स्थित तीर्थ स्थल शुक्रताल में स्वामी कल्याण देव की पूणयतिथि के मौके पर कल रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले हैं, जिसको लेकर तीर्थ नगरी में सीएम के आगमन को ध्यान में रखते है तमाम तरह की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी अजय कुमार पांडेय और सहारनपुर मंडल के कमीशनर संजय कुमार सहित आलाधिकारी शनिवार को शुक्रताल पहुंचे।