यूपी के मुजफ्फरनगर में दरोगा को गोली मारकर फरार होने वाले कुख्यात रोहित को संरक्षण देने के मामले में कुख्यात भूपेंद्र बाफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बताया गया कि रोहित को पुलिस कस्टडी से भगाने में भूपेंद्र का अहम रोल रहा है । – जानकारी के अनुसार मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र से भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर लिया । भूपेंद्र की निशानदेही पर मुजफ्फरनगर व मेरठ पुलिस कुख्यात रोहित की तलाश में जुट गई है । इससे पहले पुलिस मुजफ्फरनगर के जंगल भी छान चुकी है लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका जबकि पुलिस जांच में सामने आया कि कुख्यात सांडू पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद कई घंटे तक मुजफ्फरनगर जिले में ही मौजूद था ।