मेरठ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर में अंक सुधार परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा के लिए मेरठ में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें डीएन इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज मेरठ, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज माधवपुरम, मेजर आशाराम त्यागी इंटर कॉलेज पांची, राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर, एएस इंटर कॉलेज मवाना, जनता इंटर कॉलेज कैथवाड़ी, मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटौर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किठौर, सेंट जोजफ कन्या इंटर कॉलेज सरधना शामिल है। कोरोना गाइडलाइन के बीच दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से परीक्षाओं पर दृष्टि रखी जा रही है। सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। इन परीक्षाओं में 2800 छात्र-छात्राएं बैठ रहे हैं। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा हो रही है। पहले दिन हिन्दी की परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 08 बजे से 10ः15 बजे तक और दूसरी पाली 02 बजे से 04ः15 बजे तक होगी।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर में अंक सुधार परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई
0
4