कानपुर। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक दलों ने तेज कर दी है। खासकर सत्ताधारी पार्टी दोबारा सत्ता में आने के लिए कुछ अलग ही तैयारी कर रही है और संगठन को पहले से अधिक मजबूत करना चाहती है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान पहली बार कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देने 30 अक्टूबर को कानपुर आ रहे हैं। संगठन की बैठक को लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान 30 अक्टूबर को पहली बार कानपुर आ रहे हैं। वह कानपुर और बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 17 जिलों के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में सभी जिला अध्यक्ष के साथ सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रभारी और आईटी सेल के प्रमुख उपस्थित रहेंगे। यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान इस क्षेत्र की पहली बैठक करने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक महत्तपूर्ण मानी जा रही है।
दीपावली के बाद होनी थी बैठक
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान की बैठक को अचानक जल्दबाजी में बुलाया गया है। यह बैठक दीवाली के बाद होनी थी। अचानक शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद शॉर्ट नोटिस में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक के लिए सभी 17 जिलों के पदाधिकारियों को सूचना भेजने का कार्य किया गया है। त्योहार होने के बाद भी सभी को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
संगठन के लोगों को दी जाएगी जिम्मेदारी
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान संगठन और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। उसके बाद एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की जाएगी। कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संगठन के लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसे वह तमाम प्रकोष्ठ और मोर्चों के द्वारा बाद में जनता के बीच में क्रियान्वित कराएंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बैठक के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) के कैलाश भवन को तय किया गया है।