बुढाना : नगर पंचायत की पत्रकारो द्वारा सबूत सहित करोड़ो रुपए के मामले में हुए गबन को चैनल पर दिखाने से बिलबिलाए नगर पंचायत बुढाना ईओ ओमगिरी ने आपा खोते हुए पत्रकरो से किया अभद्र व्यवहार। आपको बता दे एक साल पहले कस्बा शाहपुर नगर पंचायत में ईओ पद पर रहकर व्यापारियों से भी गाली गलौच की थी उसके बाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया था। यह खबर भी रॉयल बुलेटिन सहित कई न्यूज़ पेपरों में छपी थी। इनकी भाषा शैली से ही पता चलता है। इओ ओमगिरी को लोगो के साथ ही नगर पँचायत कर्मचारियों से भी अभद्र व्यवहार करने की आदत पड़ चुकी हैं। जनपद के आलाधिकारी संज्ञान ले ।