राजगढ़। सारंगपुर थाना क्षेत्र के बदलीपुरा में रहने वाली 57 वर्षीय महिला से गहने चमकाने का बहाना करके धोखाधड़ी करते हुए दो अज्ञात बदमाश 90 हजार के आभूषण लेकर भाग गए। पुलिस ने शनिवार को फरियादिया की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय के अनुसार बदलीपुरा निवासी 57 वर्षीय हेमलता शर्मा ने बताया कि बीती शाम दो युवक गहने चमकाने के बहाने एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र और कान के टोप्स लेकर लेकर भाग गए, जिनकी कीमत 90 हजार रुपए है। महिला ने युवकों की उम्र 20-22 साल और हुलिया के बारे में बताया कि दुबले-पतले व सांवले रंग के हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।