राजगढ़। पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुरिया में रहने वाली नाबालिग किशोरी को कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी डीपी.लोहिया के अनुसार ग्राम भोजपुरिया निवासी नाबालिग किशोरी ने बताया कि 6 सितम्बर को न्यू काॅलोनी पचोर निवासी 21 वर्षीय आशीष वर्मा जबरन उसे न्यू काॅलोनी स्थित मकान पर ले गया,जहां कमरे में बंधक बनाकर जबरन गलत काम किया। किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(3), 363, 342, 506, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।