राजगढ़। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी गंगापाट में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही युवक पर स्कूल में हैंडपंप से पानी भरने के दौरान गलत काम करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।
थानाप्रभारी पी.डीएसपी प्रतिभा शर्मा के अनुसार ग्राम बड़ी गंगापाट निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने बताया कि बीती शाम शासकीय स्कूल में लगे हेंडपंप से पानी लेने गई तभी गांव के राजाराम पुत्र प्रेमसिंह तंवर ने जबरन गलत काम किया और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 506, 3/4 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है।