खाइखेड़ी मील पर गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू की वार्ता विफल, धरना अनिश्चितकालीन शुरू, कल जिलाध्यक्ष लाटियान पहुंचेंगे धरने पर
खाईखेड़ी: गन्ना भुगतान एवम किसान समस्याओं को लेकर खाईखेड़ी मील पर आज सुबह से भाकियू का धरना चल रहा था मील के DGM द्वारा किसानों के गन्ना भुगतान पर कोई ठोस जवाब ना देने पर किसान बिफर गए किसानों ने कहा हमारे बकाया के मूल्य के बराबर चीनी हमें दे दो हम खुद बेंच लेंगे वार्ता विफल हुई धरना लगातार जारी है कल पहुंचेंगे भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान किसानों ने DGM को बनाया बंधक।