राम के गुणों को जीवन में उतारना ही राम की पूजा है, रामत्व है : आरएसएस

सीतापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) सीतापुर नगर इकाई द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयन्ती तथा शरद पूर्णिमा का आयोजन शहीद पार्क सीतापुर में किया गया। बीती अर्धरात्रि तक स्वयसेवकों ने खेल,योग-आसन, समता, गणगीत के माध्यम से शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया।

चन्द्र ज्योत्सना में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ कार्यक्रम के बाद विभाग कार्यवाह राज कुमार तिवारी ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा ‘महर्षि वाल्मीकि का जीवन नर से नारायण बनने की प्रेरणा देता है। वाल्मीकि जी ने भगवान राम का आदर्श चरित्र संसार को दिया। राम जन—जन के हृदय में नित्य रमण करते हैं। राम में धैर्य, शौर्य, त्याग, करुणा, दया, ममता, समता, आज्ञापालन, प्रजापालन, भ्रातृप्रेम, मैत्री आदि गुणों का समाहार होने से शास्त्रों ने कहा है-रामो विग्रहवान धर्म:। राम के गुणों को अपने जीवन में उतारना ही राम की पूजा है, रामत्व है।”

समरसता का संदेश देता है उत्सव

विभाग कार्यवाह राजकुमार ने कहा कि संघ उन सभी उत्सवों को धूमधाम से मनाता रहा है जो हिन्दू समाज को प्रेरणा देते हैं। शरद पूर्णिमा से शीतकाल की शुरुआत हो जाती है। ऐसे उत्सवों से हमें एकरूपता व सामाजिक समरसता दिखाई देती है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा “उलटा नाम जपत जग जाना” मरा-मरा जपते-जपते वाल्मीक जी राम-राम कहने लगे और उसके बाद वे महाज्ञानी बने। ऐसे महापुरष हम सबके आदर्श एवं पूज्य हैं।

कार्यक्रम में जिला संघचालक उमाकान्त, जिला कार्यवाह कृष्ण कुमार, विनीत,जनमेजय, सचिन,संदीप, नगर प्रचारक कमलेश सहित एक सैकड़ा से अधिक स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने प्रसाद के रूप में खीर का रसास्वादन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here