रायपुर : होटल में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। रायपुर के होटल में एक युवक का शव मिला है। पिछले कुछ दिनों से युवक इस होटल में ठहरा हुआ था। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। घटना रायपुर के गंज थाना इलाके की है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर के गंज इलाके में गुरुद्वारा के पीछे होटल सिंह में मंगलवार की देर रात पुलिस को एक युवक का शव मिलने का सूचना मिला था। युवक का नाम सतीश मनोहर बताया जा रहा है, जो चंद्रपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। होटल में वो 13 अक्टूबर से रुका हुआ था।

पुलिस अलग-अलग एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होटल कर्मचारियों के अनुसार युवक ने प्राइवेट नौकरी के सिलसिले में रायपुर आने की बात कही थी। पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here