मुज़फ्फरनगर: कोरोना वायरस को लेकर पूरा भारत लॉक डाउन पर है ।सभी बाजार बंद है और लोग घरो में कैद रहने के लिए मजबुर है ।जिसके चलते माह की शुरुवात पर ही राशन वितरण किया जा रहा है ।राशन वितरण सही व पूरा हो रहा है या नही इसको देखने के लिए डीएम सेल्वा कुमारी व एसएसपी अभिषेक यादव ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियो ने जहा रजिस्टर जांचे वही लोगो को सोशल डिस्टेस से खड़े रहने की सलाह दी साथ ही लोगो से बेवजह घरो से ना निकलने की अपील की ।एसएसपी अभिषेक एडव ने औचक निरीक्षण पर जानकारी देते हुए बताया कि देखिये आज जनपद मुजफ्फरनगर में और जैसे कि बाकी जिलों में भी हो रहा है राशन वितरण हो रहा है।
सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा वॉलिंटियर्स के द्वारा लायंस और चुने से सोशल डिस्टेंसिंग के गोले भी बनाए गए हैं ताकि लोग उसी प्रकार से खड़े हो अभी हमारे द्वारा और डीएम साहब के द्वारा मिलकर के जॉइंट निरीक्षण किया गया है सभी जगहों पर हमारी टीम क्या कर रही है पाया जा रहा है कि बराबर दूरी बनाए हुए हैं लोग खाद्य वितरण की सामग्री शांतिपूर्वक बट रही है कहीं पर भी किसी प्रकार की भी कोई भी समस्या नहीं आ रही है।