जहाँ कांग्रेस के माननीय राहुल गांधी मुख्यमंत्री मोहदय गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली जाती को अती पिछड़े वर्ग उपर उठकर समाज मे समान बराबर लाने के लिए छुआ छूत खतम करने बात करते हे वही कांग्रेस के आमिना खान जेसे विधायक लंगा मागणयार संगीत को देश विदेश मे देश का नाम रोशन करने वाली जाती से वोटों की भीख मांग कर विधायक जीत हासिल करने के बाद विधानसभा में उन लंगा मागणयार जाती को भिखारी चोर जेसे शब्दो से सम्बोधित करते हुए शर्म आनी चाहिए हम तमाम मुस्लिम गाने बजाने के क्षेत्र से जुड़े जाती के लोग घोर निन्दा करते हुए मुख्यमंत्री मोहदय से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हे समय रहते उनके द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो रास्ट्रीय इसतर आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा!

