मुज़फ्फरनगर : में साढ़े 23 सालों से धरने पर माफियाओं के खिलाफ बैठे मास्टर विजय को जिला अधिकारी ने निकाला बाहर जिसमे मास्टर विजय ने मुज़फ्फरनगर के शिव चौक पर धरने पर बैठे है


मुज़फ्फरनगर के शिव चौक पर धरने पर बैठे मास्टर विजय को उनके सम्मान में राष्ट्रीय संरक्षण जाट समिति ने एक पंचायत कर मास्टर विजय को अपना संम्पूर्ण समर्थन दिया ,ओर कहा ये संगठन हमेशा आपके साथ है जिन भू माफियाओ के खिलाफ आप लड़ाई लड़ रहे है उसमें भी आपका पूरा साथ देगे।