मुज़फ्फरनगर: जानसठ कस्बे में मार्शल जिम का शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने किया! इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से जिम व दौड़ के माध्यम से फिट रहने की अपील की! विकास तोमर द्वारा संचालित जिम के शुभारंभ करते हुए युवाओ को शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम आवश्यक है।शुभारंभ में तिलकराम प्रधान जी,चमन सिंह,शक्ति सिंह,सुभाष सिंह,सुरेंद्र तोमर,ओमकार तोमर ,देवेंद्र तोमर,मनोज चौधरी ,कुलदीप चौधरी आदि साथ रहे।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक ने किया जानसठ में मार्शल जिम का शुभारंभ
0
185