राहत भरी खबर देश में घट रहे है कोरोना के मामले, 97.75 हुई रिकवरी रेट

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आने के साथ रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 34 हजार 469 है। उधर, मंगलवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 26 हजार, 115 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 15 हजार 692 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस राज्य में इस दौरान 92 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पूरे देश में कोरोना ने कुल 252 लोगों की जान ली।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.85 प्रतिशत हो गया है। पिछले 22 दिनों से रोजाना संक्रमण दर 3 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया जा रहा है। देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 35 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 09 हजार, 575 है।

राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 27 लाख, 49 हजार 574 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.75 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 14 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 55 करोड़, 50 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 81 करोड़, 85 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here