रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े में भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई : मायावती

mayawati

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि यूपी के लोगों के प्रति व्यक्ति आय सही से नहीं बढ़ने अर्थात यहां के करोड़ों लोगों के गरीब और पिछड़े बने रहने से संबंधित रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़े इस आम धारणा को प्रभावित करते हैं कि भाजपा के विकास के दावे हवा-हवाई और जुमलेबाजी है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि यहां इनकी डबल इंजन की सरकार में ऐसा क्यों है। यूपी चुनाव से पहले यहां भाजपा के विकास के दावों के खोखले होने का पर्दाफाश होने से अब पार्टी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ और हिंदू मुस्लिम विवाद के पुराने मुद्दों पर वापस आ गई है।

उन्होंने कहा कि लेकिन लोग फिर से इनके छलावे में आने वाले नहीं हैं, जो जनता के मूड से ही स्पष्ट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here