रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने की बीजेपी नेता व विधायक राकेश सिंह बघेल के घर छापेमारी

लखनऊ। रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने आज गोरखपुर और आगरा समेत अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की है। गोरखपुर में बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल के घर पर छापेमारी की गई है जबकि आगरा में बीजेपी नेता के घर छापेमारी की गई है। मेहदावल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल के भाई का नाम भी रिवरफ्रंट घोटाले में सामने आया था जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में सीबीआई की टीम ने आगरा में कारोबारी भाजपा नेता नितिन गुप्ता के आवास पर छापा मारा। नितिन गुप्ता पूर्व की सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रह चुके हैं। सरकार बदली तो भाजपा में शामिल हो गए। इससे पहले वह बसपा में रह चुके हैं। रिवर फ्रंट घोटाले में आरोपी नितिन गुप्ता बिल्डर से सरकारी ठेकेदार बने हैं। वह 2017 में सपा सरकार में नागरिक सुरक्षा विभाग में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं।
आपको बता दें कि सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन विंग ने रिवर फ्रंट घोटाले में करीब 190 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गोमती नदी किनारे रिवर फ्रंट के निर्माण में करोड़ों रुपये के घोटाले की आशंका है। इसी मामले में सीबीआई ने आगरा समेत लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, रायबरेली, सीतापुर और इटावा में छापा मारा है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles