रिश्वत लेने के आरोप में रोजगार सहायक गिरफ्तार

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की मोयदा ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक को मांगलिक भवन निर्माण की शेष राशि आहरित करने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप में आज रंगे हाथों पकड़ा गया है।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि ग्राम समिति के जिला प्रतिनिधि दिनेश राठौड़ की शिकायत पर ग्राम पंचायत मोयदा के रोजगार सहायक राजेश मुजाल्दा को उसके रोझानी ग्राम स्थित निवास से आज दोपहर 6000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि मोयदा ग्राम पंचायत के माध्यम से वहां विधायक निधि और जनभागीदारी से दस लाख रुपये लागत का सिरवी समाज का मांगलिक भवन बनाया गया है। एक लाख 46 हजार रुपये की शेष राशि के बिल निकालने के एवज में रोजगार सहायक राजपुर के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा क्लर्क के नाम से 6000 रु की मांग कर रहा था।
बघेल ने बताया कि आरोपी रोजगार सहायक और शिकायत कर्ता की कॉल रिकॉर्डिंग में राजपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा क्लर्क के नाम आये हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है। मामले की विवेचना के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here