रीट की परीक्षा देने जा रहे छह अभ्यर्थियों की सड़क हादसे में मौत

जयपुर। जिले के चाकसू थाना इलाके में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 निमोडिया मोड़ पर ट्रक और वेन की जोरदार भिड़ंत में 6 युवकों की मौत हो गई, वहीं 5 युवक गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें महात्मा गांधी और सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चाकसू थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे के आस-पास राष्ट्रीय राजमार्ग-12 निमोडिया मोड़ पर हुआ था। जहां वैन में सवार 11 लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा देने जा रहे थे, इस दौरान हादसा हो गया।

थाना अधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हादसे में विष्णु नागर, निवासी बड़ोद बारां, तेजराज उर्फ राजेंद्र मेघवाल, निवासी कसमपुरा अटरू बारां, सत्यनारायण, निवासी गोवर्धनपुर सालपुरा बारां, वेद प्रकाश, निवासी हनुमंत खेरी गुजरान, सुरेश, निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा और दिलीप मेहता, निवासी गोवर्धनपुर कवाई सालपुरा की मौत हुई है। जबकि नरेंद्र, निवासी छबड़ा बारां, अनिल, निवासी गोरधनपुरा कवाई सालपुरा बारां, भगवान नगर, निवासी बारां, हेमराज बैरवा, निवासी हनुमंत खेर मुसी गुजरान बारां और जोरावर सिंह पुत्र राम प्रताप, निवासी बारां, इनकी हालत गंभीर है।

इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि चाकसू में सड़क हादसे में छह रीट अभ्यर्थियों की मृत्यु दुखद है। वह ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

वह सभी अभ्यर्थियों से निवेदन करते है कि यात्रा करते हुए सावधानी रखें। तेज गति एवं असावधानीपूर्ण तरीके से वाहन ना चलाएं। यथासंभव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। कोई भी परीक्षा आपके जीवन से बड़ी नहीं हो सकती है।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles