फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को रेल पटरी पर अज्ञात शव मिला है।अनुमान लगाया जा रहा है कि इस युवक की हत्या कर शव रेल पटरी पर फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
कासगंज-कानपुर रेलवे ट्रैक की कायमगंज रेलवे स्टेशन की पूर्वी केबिन के सिग्नल एरिया के अंदर पितौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास आज किसी अज्ञात का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। इसके बाद वहां से निकल रही ट्रेन के चालक ने बीच पटरी पर पडे शव को देख कर सूचना कायमगंज रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव अपने कब्जे में लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया। मृतक का एक हाथ कट चुका था, वही सिर में काफी चोट आने के कारण वह खून से लथपथ था। इसके अतिरिक्त शरीर के अन्य अंगों पर भी काफी चोटें दिखाई दे रही थी। मृतक काले रंग की शर्ट तथा जींस एवं पट्टे बाला अंडरवियर पहने था। उसकी जेब से एक साइकिल की चाबी तथा दो चाबियां अंडर लॉक शटर दुकान वाली प्राप्त हुई। किसी भी प्रकार का पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ। रेलवे ट्रैक के पास ही लाल रंग की एक ताला लगी लेडीज वाली साइकिल खड़ी थी। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उधर, पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।