नई दिल्ली। वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की अटकलों को लेकर पहली बार रॉबर्ट वाड्रा ने इशारों में ही सही लेकिन यह जाहिर कर दिया है कि अगर पार्टी चाहे तो वह प्रियंका वाराणसी से जंग-ए-सियासत में उतर सकती है।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका वाराणसी से लड़ने को तैयार हैं। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला पार्टी ही करेगी। हम पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे।
कुछ समय पहले ही पार्टी की महासचिव बनी प्रियंका गांधी, पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं। उनके वाराणसी से उतरने के सियासी मायने बेहद खास हैं। इस सीट से पीएम मोदी खड़े हैं। 2014 में मोदी पहली बार यहां से लड़े थे। इस बार कांग्रेस वाराणसी की लड़ाई को मोदी बनाम प्रियंका बनाने की कोशिश कर सकती है।
वाराणसी में अंतिम चरण में यानी 19 मई को मतदान होना है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को यहां से नामांकन कर सकते हैं।