चालक राजीव कुमार कोतवाली कायमगंज की नई कॉलोनी निवासी सरमन सिंह का पुत्र था। राजीव सोमवार सुबह डीसीएम में टाइल्स आदि सामान लादकर कायमगंज मार्ग से जा रहा था।जब वह शुकरुल्लापुर रेलवे स्टेशन के ग्राम कलुआपुर के निकट से गुजर रहा था।
उसी समय डीसीएम एवं कौशांबी डिपो की बस नंबर यूपी 78एफ/ 5431 से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर राजीव की सीट पर ही दब जाने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजीव के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने प्रयास कर राजीव के शव को डीसीएम से बाहर निकलवाया। बस में सवार घायल यात्रियों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।
गुस्साए परिजनों ने पेड़ की काटी गई लकड़ी सड़क पर डालकर जाम लगाया जिससे कायमगंज व फर्रुखाबाद की ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच जाती और राजीव को उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। जाम लग जाने के कारण वाहनों को नवाबगंज हथियापुर मार्ग से निकाला गया।
पुलिस ने सड़क पर खड़े ट्रक को जेसीबी के सहयोग से किनारे हटवाया और किसी तरह यातायात की व्यवस्था शुरू कराई। परिवार की महिलाएं राजीव के शव के पास बुरी तरह बिलखती रही। सीओ राजीव सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।