लखनऊ। राजधानी के हसनगंज में मामूली विवाद में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इसमें एक युवक घायल है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी उत्तरी ने देररात को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हसनगंज के शिवनगर इलाके में बप्पा लॉन के पास कुछ लोगों ने एक युवक को चाकू से मारा है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दो लोगों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तौफीक को मृत घोषित कर दिया जबकि जफर घायल है। पुलिस की तहकीकात में पांच लोग प्रकाश में आये हैं, इनके नाम जाकिर, अहमद, राजू, इस्माइल और जफर है। जिसको चाकू लगा उसकी पहचान तौफीक के रूप में की है। इसमें से जाकिर और राजू पुलिस की गिरफ्त में है, उनसे पूछताछ में पता चला है कि इनका पहले भी कुछ विवाद चल रहा है। इसको लेकर तौफीक के भाई तहजीब की ओर से इन पांच लोगों के खिलाफ हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में पता चला है कि तौफीक ने ही जफर पर हमला किया था फिर मामला बढ़ गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।