लखीमपुर घटना में भाजपा का क्रूर चेहरा आया सामने : नरेश टिकट BKU राष्ट्रीय अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर: लखीमपुर खीरी की घटना के बाद पूरे प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है जहां विपक्ष की सभी पार्टियां लखीमपुर घटना को लेकर सरकार को घेरने का काम कर रही है वही किसानों की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर घटना की निंदा करते हुए आज पूरे प्रदेश में जिला कलेक्ट्रेट परिसर को घेरने की तैयारी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है वही लखीमपुर की घटना पर दुख प्रकट करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत ने इस घटना को बढ़ा दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहां है कि लखीमपुर घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी का क्रूर चेहरा सामने आया है इस तरह की खौफनाक घटना आंदोलन को खत्म करने की साजिश और आंदोलन को बदनाम करने की नियत से भाजपा सरकार और उनके मंत्री बेकसूर किसानों पर गाड़ी चढ़ा कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा है और आगे भी शांतिपूर्ण तरीके से ही आंदोलन चलता रहेगा लखीमपुर में जो कुछ हुआ को बहुत निंदनीय है हम चाहते हैं इस घटना की सीबीआई जांच हो और जो घटना के दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले जो बेकसूर निर्दोष किसान किसानों की हत्या हुई है उन्हें एक करोड़ का मुआवजा और मृतक किसान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। हमने आंदोलन को लेकर पहले भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक और मंत्रियों से अपील की थी कि उनका भारी विरोध हो रहा है इसलिए वह किसी सभा यह कार्यक्रम में ना जाएं। किसानों द्वारा भाजपा नेताओं का भारी विरोध हो रहा है इसलिए हमने भाजपा नेताओं से कहा है कि वह किसी गांव में ना जाएं वरना उनके साथ कुछ भी हो सकता है। 6 अक्टूबर को बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती है लेकिन लखीमपुर की घटना के बाद 6 अक्टूबर को सिसौली में शहीद किसानों की याद में शोक संवेदना प्रकट की जाएगी और शहीदों की आत्म शांति के लिए मोन रखा जाएगा । किसानों की राजधानी सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज अपने आवास पर लखीमपुर की घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद किसानों की बर्बरता पूर्ण हत्या के मामले में भाजपा पर जमकर निशाना साधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here