मुजफ्फरनगर
लूट के माल सहित दो लुटेरे गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर,एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने थाना नई मंडी पर प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दो लुटेरे गिरफ्तार किए गए है जो IPL मैच में पैसा हारने के बाद लुटेरे बने थे।बीते कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में चैन स्नेचिंग,व कई लूट की घटना हुई थी। इस संबंध में इन लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी,कल इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है,इनके पास से लूटी हुई सोने की चैन,नकदी,व तमंचा,कारतूस बरामद।। वही इस पूरे गुड़ वर्क को अंजाम देने में कावड़ में ड्यूटी करने के बाद भी बदमासो को पकडने वाले जाबाज सिपाही तरुण पाल व टेकचंद को एसपी सिटी सतपाल ने दोनो को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरुस्कृत करते हुए दोनों जाबाज सिपाहियों को शाबासी भी दी है। आप को बता दे कि इससे पहले भी तरुण पाल सिपाही को मंडी थाने से 5 हजार के इनाम से नवाजा जा चुका है यही नही इससे पहले जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल में रहते हुए भी तरुण पाल नामक सिपाही ने काफी गुड़ वर्क किये है।
बाइट,,,,सतपाल अंतिल (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)