मुज़फ्फरनगर
लूट व हत्या का हुआ खुलासा!
पुलिस लाइन स्तिथ सभागार कक्ष में एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना ककरौली क्षेत्र के जंगलों में सुबह के समय एक व्यक्ति का गोली लग शव मिला था,जो घायल अवस्था मे था,जिसे अस्पताल ले जाते समय उस व्यक्ति की म्रत्यु हो गयी थी।जिसकी पहचान मूसा निवासी तेवड़ा के रूप में हुई थी।इस प्रकरण में मुकदमा पंजिकर्त कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी।इस केस के संबंध में थाना ककरौली को मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली कि जिन व्यक्तियों के द्वारा ग्राम तेवड़ा के मूसा की लूट करके हत्या की थी,वह बदमाश कमहेड़ा के जंगलों में सुभाष की ट्यूबेल पर है।इस पर थाना ककरौली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया,जिससे पुलिस टीम ने अपनी जान की प्रवाह किये बैगेर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,जिनके कब्जे से म्रतक मूसा से लुटा गया मोबाइल,एक अदद तमंचा 12 बोर,02 जिंदा एक खोखा 12 बोर,02 अदद तमंचे 315 बोर 02 खोखा व 05 जिंदा कारतूस,एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 04 अदद डंडे बरामद किये गए है।पकड़े गए आरोपियों के नाम सलमान पुत्र अनवर,निवासी नयागांव नगला बुजुर्ग,थाना भोपा।2,, फुरकान पुत्र अय्यूब झोझा निवासी ग्राम तेवड़ा थाना ककरौली,3 फैजान बंगाली पुत्र मोहम्मद रफी,निवासी मोहल्ला हजीपुरा थाना सिविल लाइन,को मौके से ही गिरफ्तार किया गया है जबकि चौथा आरोपी आसिफ बंगाली पुत्र मुस्तफा निवासी मोहल्ला सुभाषनगर थाना नई मंडी,है जो कि कुछ दिन पूर्व ही यह चौथा आरोपी अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल में जा चुका है।पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
बाइट,,,,अभिषेक यादव (एसएसपी मुज़फ्फरनगर)