पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार वरूण गांधी की पत्रकार के साथ अमानवीय हरकत कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वीडियो में वरूण गांधी अपनी गाड़ी के तरफ बढ़ते हैं और कुछ पत्रकार जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं उनसे कुछ सवाल के जवाब चाहते हैं। लेकिन आखिर में जो होता है उसे किसी भी तरह इंसानी हरकत नहीं कहा जाएगा, वरूण अपनी गाड़ी में बैठते हैं उसके बाद एक टिश्यू पेपर महिला पत्रकार की तरफ फेंकते हुए रवाना हो जाते हैं।
वरूण गांधी के इस हरकत से पत्रकार खासकर रिपोटर्स खासे नाराज़ हैं और वह वरूण के कवरेज की बहिष्कार की भी बात कह रहे हैं।
बता दें कि तीसरे-चौथे चरण में कल मंगलवार (23 अप्रैल) को पीलीभीत संसदीय सीट में वोट डाले गए। पीलीभीत लोकसभा सीट पर मतदाताओं का खासा उत्साह दिखा और यहां शाम 6 बजे तक 64.60 फीसदी मतदान हुआ।