वर्ल्ड कप जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘अल्लाह हमारे साथ था’ इसलिए वर्ल्ड कप जीते!

विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने अंत तक हार नहीं मानी लेकिन शायद इसबार किस्मत इंग्लैंड की टीम के ही साथ थी. लॉर्ड्स के मैदान में हुए इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड चैंपियन उपाधि प्राप्त कर ली है.

इंग्लैंड टीम के कप्तान मोर्गन ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद कहा कि, उनकी टीम की ‘अविश्वसनीय जीत’ क्रिकेट के जन्मदाता देश की नई पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

रविवार को लॉर्ड्स के मैदान में पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऐसा मौका देखने को मिला जिसका अंत टाई रहा क्योंकि इंग्लैंड को जीतने के लिए 242 चाहिए थे और बने 241, और उसके बाद सुपर ओवर कराया गया तो सुपर ओवर में भी दोनों के बराबर (15-15) रन बने जिसके बाद मैच का फैसला बाउंड्री के आधार पर किया गया और इंग्लैंड की ज्यादा बाउंडरी होने के कारण मैच विजेता इंग्लैड को घोषित किया गया।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान मोर्गन ने कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि, इस जीत के बाद क्रिकेट में लोगों की प्रतिभागिता बढ़ेगी. 2015 में इंग्लैंड की टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी लेकिन 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनकर उभरी है।

‘अल्लाह हमारे साथ है’डबलिन में पैदा हुए मोर्गन से जब पूछा गया कि, क्या उनका ‘आयरिश लक’ काम कर गया तो, इंग्लैंड कप्तान मोर्गन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, अल्लाह भी हमारे साथ था।क्योंकि मैंने आदिल (इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद) से बात की तो उसने मुझसे कहा कि, इसबार अल्लाह पक्के तौर पर हमारे ही साथ है.

मोर्गन ने आगे टीम के बारे में बताते हुए कहा, “दरअसल, ये हमारी टीम के बारे में बताता है. हमारी टीम के खिलाड़ी अलग-अलग पृष्ठभूमि और संस्कृति से आते हैं. कुछ खिलाड़ी दूसरे देशों में भी पले-बढ़े हैं.”

32 वर्षीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि, यह क्रिकेट का अविश्वसनीय खेल था, जिसमें कुछ भी तय नजर नहीं आ रहा था. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, मैं ब्लैक कैप्स और केन विलियम्सन की तारी’फ करता हूं, उन्होंने वाकई अविश्वसनी’य खेल दिखा’या.

इंग्लैंड की टी’म ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने के बाद, जमकर जश्न मनाया और जश्न के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसमें शैंपेन की बोतल खुलते ही मोईन और आदिल वहां से दूर हट जाते हैं।

दरअसल, जॉनी बेयरस्टो ने जैसे ही शैंपेन की बोतल खोली, साइड में खड़े मोईन अली और आदिल राशिद ने तुरंत वहां से हट गए।

Related Articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles