वाराणसी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की वाराणसी में प्रतिज्ञा रैली दस अक्टूबर को होगी। प्रियंका की रैली के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि रैली 10 अक्टूबर को होगी। प्रियंका के संशोधित कार्यक्रम को लेकर पार्टी के पदाधिकारी नये सिरे से तैयारियों में जुट गये है। रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज में आयोजित रैली में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे। जगतपुर रोहनिया स्थित प्रतिज्ञा रैली स्थल पर तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की भाग दौड़ बढ़ गई है।
उधर,प्रियंका गांधी के रैली में भीड़ जुटाने के लिए शुक्रवार को जनपद चंदौली में ब्लॉक युवा कांग्रेस गठन कार्यक्रम के तहत सकलडीहा ब्लॉक की बैठक हुई। जिसमे ब्लॉक युवा कांग्रेस के विस्तार को लेकर कमेटी घोषित हुई और नए ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता को चुना गया । इस दौरान प्रियंका गांधी की रैली की तैयारी बैठक भी हुई।। इस बैठक में नरेंद्र तिवारी,प्रदीप पांडेय साजू, प्रकाश,अखिलेश गुप्ता,राहुल गुप्ता,सुरेश प्रसाद,बेचन शर्मा,जावेद,सुजीत गुप्ता,कृष्णा चन्द्र,एजाज सिद्दिकी,अश्फाक सिद्दिकी,राजू,रामभरोस आदि शामिल रहे।