नोएडा. नोएडा ट्रैफिक पुलिस रोड सेफ्टी डे मना रहा है. जिसके चलते कई जगह सड़क पर वाहनों की चेकिंग हो रही है. कई अहम बिन्दुओं को ध्यान में रखकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. खासतौर से दोपाहिया वाहनों पर नजर रखी जा रही है. मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों को रोका जा रहा है. चेकिंग में पकड़े गए वाहनों की पुलिस चौकी और थानों में लाइन लग गई है. सभी तरह के वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र भी चेक किया जा रहा है. प्रदूषण जांच केन्द्रों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. कुछ खास मामलों में नोएडा ट्रैफिक पुलिस संबंधित आरटीओ को वाहनों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए जाने के बाद में भी लिख रही है.