विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर भारतीय उच्चायुक्त को सौंपा दिया है इस मौके पर भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनके माता-पिता भी वाघा बॉर्डर पर मौजूद रहे। इसी के साथ भारत से कई दूसरे लोग भी अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर मौजूद थे। आपको बता दें लोग दोपहर से ही ढोल और तिरंगे के साथ अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पर पहुंच गए थे। जैसे ही अभिनंदन भारत की सीमा में आये तभी मोके पर मौजूद लोगो ने “शेर वापस आ गया” के नारे लगाने शुरू कर दिए। और ढोल नगाड़ों के साथ कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया गया। और भारत माता की जय के नारे भी लगाये गए।
विंग कमांडर अभिनंदन के भारत वापस आने के बाद वायुसेना ने मीडिया से एक संक्षिप्त प्रेस कांफ्रेंस की एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन को हमें सौंप दिया गया है अब उन्हें एक विस्तृत मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है क्योंकि उन्हें एयरक्राफ्ट से इजेक्ट करना पड़ा था। भारतीय वायुसेना उन्हें वापस पाकर बहुत खुश नज़र आई।