चाहे दिग्विजय सिंह हो कपिल सिब्बल हो या फिर नवजोद सिद्धू हो विपक्ष के सभी बड़े नेता लगातार बालाकोट में जैश के ठिकानों पर हवाई हमले में मारे गए लोगो की संख्या पूछ रहे हैं अब इस पर पलटवार करते हुए पूर्व आर्मी चीफ और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह का अज़ीब अंदाज़ भरा जवाब सामने आया है विजय कुमार सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि रात को मच्छर थे मैंने HIT मारा अब मच्छर कितने मारे ये गिनने बैठूं या आराम से सो जाऊं?
विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को भी दिग्विजय सिंह को निशाना बनाते हुए सवाल पूछा था कि, ‘मैं दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या हादसा थी या आतंकी घटना? वीके सिंह ने यह सवाल तब किया जब मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को दुर्घटना बता दिया था जिसकी सोशल मीडिया पर भी काफी आलोचना हो रही है हालांकि इसके बाद दिग्विजय सिंह ने फिर मोदी सरकार को ही चुनौती दे डाली है
दिग्विजय सिंह भाजपा के मंत्रियों से बोले, ‘मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं और देशद्रोही मानते हैं वह मैंने (राजधानी) दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है अगर आप में साहस (हिम्मत) है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।