मुजफ़्फ़रनगर: पुरकाजी सेभाजपा के विधायक प्रमोद उटवाल ने हरिनगर, नार्वेनगर और पुरकाजी में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए गली-गली में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव और घर घर मास्क, सेनेटाइजर बांटे। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग दहसत में हे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने नेताओ को निर्देशित कर रखा है कि कोरोना वायरस को देश से खत्म करने के लिए पूरा योगदान करे।
उसी कड़ी में आज अपनी विधान सभा में विधायक प्रमोद उटवाल ने स्प्रे मशीन से खुद गली गली जाकर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया और घर घर मास्क,सेनेटाइजर बाटे।विधायक ने लोगो को कोरोना से बचाव के लिए विस्तार से समझाया और लॉकडाउन का पूरा पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। भाजपा विद्यायक प्रमोद उटवाल ने पुरकाजी कोतवाल सुभाष गौतम से अलग से बात कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने और गरीबो की हर संभव मदद करने की बात कही।
विधायक के साथ यूपी रत्न डॉ सन्दीप वर्मा,पुरकाजी मण्डल अध्यक्ष मनोज जोधा,केपी सिंह,नरेश गुज्जर रामकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।