मुजफ्फरनगर: पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने भी किया लॉक डाउन का सम्मान, घर परिवार के साथ समय व्यतीत करते हुए।आज केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए चल रहे लॉक डाउन का पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल पालन करते हुए अपने घर पर परिवार व पौत्र,पौत्री के साथ केरम बोर्ड खेल कर समय व्यतीत करते हुए।
वही, विधायक ने मुजफ्फरनगर की जनता से भी अपील की ओर कहा कि आप सभी जनपदवासियो एवं विधानसभा वासियो से निवेदन है कि सभी इस महामारी से बचने के लिए लॉक डॉउन का पालन कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मदद करे ताकि कोरोना को हराया जा सके सभी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक बाहर निकल कर पुलिस प्रसासन को परेशान ना करे।