झांसी। बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष अवधेश निरंजन के नेतृत्व में पटेल समाज के सैकड़ों लोगों ने सदर विधायक पंडित रवि शर्मा के आवास पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित घटनाओं के निस्तारण न होने पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया।
अपने शिकायती पत्र में लोगों ने बताया की 8 अगस्त को ग्राम स्यावरी में एक पिपरमेंट प्लाॅट से 120 लीटर पिपरमेंट तेल चोरी किया गया था। जिसका अभी तक मऊरानीपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका। ग्राम चिरकना थाना कटेरा में सामूहिक रूप से एक ही रात में चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, उसका भी खुलासा नहीं हुआ। 30 सितंबर को ग्राम बिजौरा थाना टोड़ी फतेहपुर में शाम के समय 35 वर्षीय लोकेंद्र पटेल की खेत पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी उसका भी खुलासा नहीं हुआ। ग्राम पिपरा थाना टहरौली में राम सिंह पटेल वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पर हरिजन एक्ट लगाई गई उसकी जांच कराकर भी आज तक रिपोर्ट नहीं लगाई गई है। गौरव पटेल निवासी मेहंदी बाग थाना कोतवाली पर बीती 15 तारीख को शाम 7 बजे सब्जी लेते समय 8-10 लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए तमंचा लहराया था। उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र में सूजे खां खिड़की पर 10 प्लाटों पर कब्जा, कोछा भांवरवर पर पटेल समाज के 27 प्लाटों पर कब्जा है जिस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
पटेल समाज ने अनिश्चितकालीन धरना देते हुए विधायक रवि शर्मा, सीओ सदर अरुण कुमार चौरसिया और एसडीएम को बताया कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता वह विधायक आवास से नहीं उठेंगे। सुबह 9 बजे से साढ़े 11 बजे तक अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहा। अंत मे 7 दिन में विधायक द्वारा हर हाल में कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।