मुज़फ्फरनगर
विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण अभियान में सभी बी0एल0ओ0 घर घर जाकर करेगे सत्यापन
मुजफ्फरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि एक जनवरी 2020 के आधार पर 01 अगस्त 2019 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रोे की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आरम्भ हो गया है। उन्होने कहा कि इस अभियान में प्रत्येक बूथ लेविल आफिसर घर घर जाकर वोटरलिस्ट का सत्यापन करेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पात्र भारतीय नागरिक जो एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है अथवा कर चुका है तथा उसका नाम मतदाता सूची में किसी कारणवंश अभी तक दर्ज नही है वह फार्म-6 में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक बैठक कर रहे थे।जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सभी दल अपने अपने बी0एल0ए0 सभी बूथो पर नियुक्त करे ताकि विशेष अभियान में फार्म 6, 7 व 8 भरे जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7, मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि में शुद्धि हेतु फार्म-8 एवं एक ही निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान परिवर्तन पर फार्म-8क में आवेदन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की तिथियों के अतिरिक्त निर्धारित समय सीमा में उपरोक्त आवेदन पत्र तहसील मुख्यालयों पर स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर भी दिये जा सकते है। उन्होने बताया कि 1 जनवरी 2020 से 15 जनवरी 2020 के मध्य मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्ेश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाये। एवं निर्वाचन नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एव अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर लिया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एवं सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बाइट,,,,अमित सिंह (एडीएम प्रशाशन)