मुज़फ्फरनगर
टाउनहॉल प्रांगण से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एड्स बीमारी के संबंध में लोगो को जागरूक करने के उद्दशेय से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,इस जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस जन जागरूकता रैली के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अनेको सामाजिक संघटनो ने भाग लिया था।यह रैली टाउनहॉल प्रांगण से शुरू होकर नगर के मुख्य चौराहों से होती हुई जिलाचिकित्सालय प्रांगण पर समाप्त हुई।इस रैली के माध्यम से बच्चो व सामाजिक संस्था के लोगो के द्वारा लोगो को एड्स बीमारी के बारे में बताया गया कि यह बीमारी मनुष्य में किस तरह फैलती है,ओर हम इसका बचाव किस तरह कर सकते है,अगर हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति या महिला एड्स की बीमारी से पीड़ित है तो हमे उससे घृणा नही करनी चाहिए, उसके साथ पहले से बेहतर बर्ताव करना चाहिए,आज के समय मे एड्स की बीमारी का इलाज आराम से हो जाता है हमारे यहां जिला चिकित्सालय में एड्स के मरीजो का अच्छे से उपचार किया जाता है व एड्स बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का नाम व पता भी गुप्त रखा जाता है।इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि एड्स एक गंभीर बीमारी है इस बीमारी के प्रति हम सब लोगो को सचेत होना चाहिए,ओर लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना चाहिए।हमारे यहां जिले में सैकड़ो से ज्यादा एड्स के मरीज है जिनका जिलाचिकित्सालय बहुत से अच्छे से उपचार जारी है,तो वही कुछ मरीज अपना प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे है।

