लखनऊ। विश्व शांति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ सहित कई मंत्रियों ने भी प्रदेश वासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा एवं मानवतावादी विचारों के द्वारा ही विश्व में शांति की स्थापना संभव है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने मंगलवार को ट्वीट किया कि विश्व शांति दिवस’ की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अहिंसा एवं मानवतावादी विचारों के द्वारा ही विश्व में शांति की स्थापना संभव है। आइए, हम सभी ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना का अनुसरण करते हुए विश्व में शांति व सद्भाव की स्थापना हेतु संकल्पित हों।वहीं प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने ट्वीट किया कि आध्यात्मिक, सामाजिक एवं समस्त मानवीय मूल्यों में शांति का सर्वोच्च स्थान है l शांति वस्तुतः ना केवल एक मनोभाव है बल्कि यह हमारे सामाजिक एवं अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार का भी एक महान भाव है l आइए आज विश्व शांति दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में शांति की कामना करते हैं। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने ट्वीट किया कि सभी देश एवं प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, हम सभी ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना का अनुसरण करते हुए विश्व में शांति व सद्भाव की स्थापना हेतु संकल्पित हों।
Latest article
सौरभ का अंदरूनी विरोध कहीं बन ना जाए हार का सबब
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के लिए चुनोतियाँ कम नहीं, मुस्लिमों में पकड़ कम व नया चेहरा बन...
तीनों कृषि कानून वापस लेगी मोदी सरकार, PM मोदी ने राष्ट के नाम संबोधन...
Modi government will withdraw all three agricultural laws, PM Modi announced in his address to the nation
दिवाली की रात खून की होली, गोली मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट
Holi of blood on the night of Diwali, shot and killed a friend
सौरभ का अंदरूनी विरोध कहीं बन ना जाए हार का सबब
गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के लिए चुनोतियाँ कम नहीं, मुस्लिमों में पकड़ कम व नया चेहरा बन...