मुज़फ्फरनगर
विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ समापन
1 अगस्त से 7 अगस्त तक सम्पूर्ण विश्व भर मे विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया,इस स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत डॉक्टरों की टीम ने महिलाओ को स्तनपान कराने के फायदे बताए,इसी क्रम में आज समापन दिवस के अवसर पर मक़्क़ीनगर स्तिथ मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय स्वास्थ प्रशिक्षण केंद्र खालापार में स्तनपान से संबंधित जागरूकता का कार्यक्रम किया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ निरंकार सिंह ने माँ एवं शिशु को स्तनपान होने वाले फायदे के बारे में बताया।केंद्र प्रभारी डॉ रजनीश जैन ने बताया कि माँ का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण एवं सर्वोत्तम आहार बताते हुए उसे जन्म से लेकर 6 माह तक केवल स्तनपान कराए।इस मौके पर जागरूक अभियान के तहत आयी हुई महिलाओ को समझाया गया कि वह अपने शिशु को स्तानपान के अलावा किसी अन्य का दूध न दे,क्योकि शिशु के लिए ही माँ का दूध हो सर्वोत्तम आहार होता है।

