

मुजफ्फरनगर। हिंदुस्तान के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हो रहे हिंदू मंदिरों पर हमले को लेकर आज उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शिव चौक पर बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया इस बीच विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हिंदुस्तान जिंदाबाद बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के पुतले में आग लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की है की सरकार जल्द से जल्द बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदू भाइयों को भारत में शरण दे और भारत में रह रहे मुसलमानों को बांग्लादेश से और पाकिस्तान भेजें। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह संयुक्त राष्ट्र संगठन से बांग्लादेश में हो रहे हिंदू भाइयों पर हमले और धार्मिक मंदिरों पर हमले को लेकर बातचीत करें और बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हिंदू भाइयों की सुरक्षा का इंतजाम करें।