मुजफ्फरनगर, पुरकाजी: शहर काजी मुफ़्ती तनमीक अहमद की अपील कि शब-ए-बारात में अपने घरों में रहकर ही इबादत करें मुसलमान। पुरकाजी थाने में हुई मीटिंग में सीओ सदर कुलदीप कुमार ने कस्बे के सहर काजी मुफ़्ती तनमीक अहमद, पूर्व चैयरमैन मिया नसीम, तारिक मुस्तफा सहित अन्य जिम्मेदार लोगो से लॉकडाउन के कारण अपील की, वे शबे बरात की रात पर घर पर ही इबादत करने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे और बाइक पर सवार होकर सड़क पर न घूमें और न ही आतिशबाजी करने को लोगो को समझाए। मीटिंग में सीओ सदर कुलदीप कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम, एसएसआई मदनसिंह विस्ट मौजूद रहे।
शब-ए-बारात में अपने घरों में इबादत करें मुसलमान: पुरकाज़ी शहर काज़ी
0
136