शमशेर मलिक सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव नियुक्त

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर यूथ ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष अनीस राज़ा के द्वारा
युवा सपा नेता शमशेर मलिक को समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। गौरतलब है कि शमशेर मलिक इससे पूर्व युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष रह चुके हैं और उनकी पहचान संघर्षकारी नेता की है।
इस दौरान शमशेर मलिक ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के द्वारा दी गयी ज़िम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया जायेगा तथा ज़्यादा से ज़्यादा यूथ को पार्टी से जोड़ा जायेगा।
शमशेर मलिक के मनोनयन पर पूर्व एमएलसी आशु मलिक,लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव,सपा ज़िला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी,पूर्व सांसद राजपाल सैनी,पूर्व सांसद क़ादिर राणा,मुकेश चौधरी,चंदन चौहान,गौरव स्वरूप,बच्ची सैनी,लियाक़त अली,उमा किरण,पूर्व विधायक अनिल कुमार,राकेश शर्मा,ज़िला महासचिव जिया चौधरी,असद पाशा,मीडिया प्रभारी साजिद हसन,महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता,यूथ ब्रिगेड ज़िला अध्यक्ष राशिद मलिक,छात्र सभा ज़िला अध्यक्ष यूसुफ़ गौर,लोहिया वाहिनी अध्यक्ष संदीप धनगर,शिवम त्यागी,अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष नूर हसन सलमानी,मुशर्रफ अंसारी,मौ.सुलेमान,वसीम राणा आदि ने उन्हें बधाई दी व हर्ष जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here